Omicron Virus Symptoms ( ओमाइक्रोन लक्षण )
दक्षिण अफ्रीका में एक नया चिंताजनक कोरोनावायरस का प्रकार ओमाईक्रोन (Omicron virus ) पाया गया है, कोविड-19 रोगियों पर नए तनाव के लक्षणों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिसमें कुछ आगे दिए गए लक्षण मिले हैं|
covid 19 omicron variant symptoms
- संक्रमित (Omicron virus) हुए मरीजों को थकान ज्यादा दिखाई देती है जिसमें अधिकतम तक थकान दिखाई देती है। यह किसी भी उम्र के व्यक्ति में दिखाई दे सकती है। अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर के अनुसार युवा रोगी भी अधिक थकान दिखाई दे सकता है।
- ऑक्सीजन शरीर का ज्यादा लेवल पर कम नहीं होता है यानी ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलती है। उदाहरण भारत में दूसरी लहर के दौरान रोगियों में ज्यादा ऑक्सीजन स्तर गिरावट देखा गया।
- ओमाइक्रोन (Omicron virus) से संक्रमित मरीजों स्वाद और गंध का नुकसान नहीं दिखाई देता।
- ओमीक्रॉन प्रकार के मरीजों गले में खोज की शिकायत देखने को मिलती है।
- डॉक्टर का कहना है कि ओ Omicron ट्रेन के ज्यादातर मरीज अस्पताल में भर्ती होते ही ठीक हो सकते हैं, ठीक होते दिखाई देते हैं।
यह थे कुछ Omicron वायरस के लक्षण, अगर आप इनमें से किसी भी एक लक्षण के शिकार हैं तो जरूर अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा ले। बचने के लिए ज्यादातर बाहर घूमना बंद करें, हमेशा मास्क जरूर लगाए।
0 Comments